Hindi

HISTORY OF Hindi

International Hindi Association (IHA) or Antarashtriya Hindi Samiti (अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति) was established in 1980 by late Dr. Kunwar Chandraprakash Singh ( डॉ. कुँवर चंद्रप्रकाश सिंह) in the United States of America to preserve and promote Bharat’s (India) culture by mobilizing the NRI communities through activities related to HINDI language and literature.

IHA is a tax-exempt non-profit organization under section 501(c)(3) of the Internal Revenue Code and registred in the State of Tennessee.

Dr. Ravi Singh (डॉ. रवि सिंह), son of the founder, started the Tennessee Chapter (Hindi-TN), in compliance with IHA bylaws, who is actively providing guidance to the current leadership.

Sachin Garg

Sachin Garg

मैं कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैं २०१६ में भारत से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका आया था और तब से यहीं रह रहा हूं। वर्तमान में मैं अपनी अर्धांगिनी निशाऔर पुत्र अथर्व के साथ नैशविल, टेनेसी में रहता हूँ।

मैं एक सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हूं और हूकसेट, न्यू हैम्पशायर स्थित कंपनी मर्चेंट्स फ्लीट के लिए कार्य करता हूँ।

कार्यालय से बाहर के कार्यों के लिए मैं अधिकांशतः हिंदी में ही संवाद करता हूं। मैं अपने बेटे को घर पर हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करता रहता हूँ। मेरा प्रयास रहता है कि जहां तक संभव हो सके हिंदी का ही उपयोग करूँ।