Hindi

Contact

If you want to contact the admin of this website then please fill required details below.

    Sachin Garg

    Sachin Garg

    मैं कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैं २०१६ में भारत से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका आया था और तब से यहीं रह रहा हूं। वर्तमान में मैं अपनी अर्धांगिनी निशाऔर पुत्र अथर्व के साथ नैशविल, टेनेसी में रहता हूँ।

    मैं एक सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हूं और हूकसेट, न्यू हैम्पशायर स्थित कंपनी मर्चेंट्स फ्लीट के लिए कार्य करता हूँ।

    कार्यालय से बाहर के कार्यों के लिए मैं अधिकांशतः हिंदी में ही संवाद करता हूं। मैं अपने बेटे को घर पर हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करता रहता हूँ। मेरा प्रयास रहता है कि जहां तक संभव हो सके हिंदी का ही उपयोग करूँ।